मधुबनी, जुलाई 10 -- झंझारपुर। भैरवस्थान थाना क्षेत्र के पट्टीटोल गांव में चोरों का कहर जारी है। मंगलवार की रात चोरों ने एक साथ दो घरों को निशाना बनाया और नकदी समेत लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गए। चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग रात-रात भर जागने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पट्टीटोल निवासी दुर्गानंद कुमार मंडल, पिता मनोज मंडल के घर में चोरों ने ग्रिल खोलकर प्रवेश किया। चोरों ने घर में रखे दो बक्सों के ताले तोड़ दिए और उनमें रखे कुल 25 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। घटना के वक्त गृहस्वामी छत पर सो रहे थे। चोरों को जाते हुए एक महिला ने देखा और रोकने की कोशिश भी की, लेकिन चोरों ने उसे डरा-धमका कर चुप करा दिया और भाग निकले। चोर चोरी में इ...