बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- पट्टा से अधिक क्षेत्र में खनन, दो कंपनियों पर 11.44 लाख का जुर्माना जांच के दौरान स्टॉक में तय मानक से अधिक पाये गये पत्थर जिला खनन पदाधिकारी ने जुर्माने की राशि जल्द जमा करने को कहा फोटो पहाड़ : शेखपुरा का पहाड़, जिसमें होता है पत्थर खनन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पट्टा (लीज) से अधिक क्षेत्र पर खनन करने और स्टॉक में अधिक पत्थर रहने पर जिला माइनिंग अफसर राजेश कुमार कुशवाहा ने दो पत्थर कंपनियों पर करीब 11 लाख 44 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई की जद में मटोखर पहाड़ में पत्थर करने वाली सृष्टि कंपनी और पचना में संचालित प्रिंस कंपनी आयी है। माइनिंग अफसर ने बताया कि शिकायत के आलोक में जांच की गई तो पाया गया कि इन दोनों कंपनियों द्वारा पट्टा से अधिक क्षेत्र में पत्थर खनन किया जा रहा था। इतना ही नहीं स्टॉक ...