बांदा, जून 21 -- बांदा। संवाददाता निषाद मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड कनवारा के अध्यक्ष और सचिव ने बिना सदस्यों की सहमति के पट्टा अपने नाम करवा लिया है, जिसे निरस्त किया जाए। इस मांग का राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन निषाद मत्स्य जीवी सदस्यों ने डीएम कार्यालय में सौंपा। जागे, रामलाल, शंकरलाल, डालचंद्र, शारदा देवी, पुनीता, वीर बहादुर, रामआसरे आदि ने बताया कि मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड कनवारा के पदाधिकारी एवं सदस्य है। समिति के अध्यक्ष पूनिया पत्नी जगदीश प्रसाद व सचिव अमित कुमार पुत्र जगदीश ने बिना सदस्यों की सहमति व प्रस्ताव के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर पट्टा अपने नाम करवा लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...