रुडकी, नवम्बर 20 -- भूमिहीन अनुसूचित जाति पट्टा धारकों को मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार को भगवानपुर तहसील परिसर में संरक्षण संघर्ष समिति के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। धरने में भगवानपुर विधायक ममता राकेश के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे और पट्टा धारकों की मांगों को अपना पूर्ण समर्थन दिया। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों को जीवन यापन के लिए छोटे-छोटे पट्टे दिए थे। ताकि उनका परिवार सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सके। उन्होंने बताया कि अपनी सरकार के दौरान इन पट्टों को भूमिधर घोषित कर पट्टा धारकों को मालिकाना हक देने का जिओ भी पारित किया गया था, लेकिन 2017 में कांग्रेस सरकार न बनने के बाद भाजपा सरकार ने इन गरीबों के पट्टों को निरस्त क...