नई दिल्ली, जून 18 -- यूपी के औरैया जिले में एक लेखपाल पर रिश्वतखोरी के मामले में ऐक्शन हो गया है। यहां कृषि भूमि का पट्टा देने के नाम पर छह ग्रामीणों से तीन लाख रुपये वसूलने के आरोप में औरैया तहसील के लेखपाल को सस्पेंड किया गया है। पीड़ितों की शिकायत पर डीएम ने तहसीलदार से जांच कराई थी। आरोप सही पाए जाने पर एसडीएम ने यह कार्रवाई की। लेखपाल पर कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। औरैया तहसील के पसईपुर केशमपुर गांव के अभय राम, सुमनदेवी, कमलेश कुमारी, श्याम वती, सुधारानी और श्याम सुंदर ने डीएम और एसपी से लेखपाल भूपेन्द्र पाल के खिलाफ शिकायत की थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि लेखपाल ने कृषि भूमि का पट्टा दिलाने के नाम पर रुपए लिए थे। शिकायत मिलने जिलाधिकारी ऐक्शन आ गए। डीएम ने मामले की जांच तहसीलदार रणवीर सिंह को सौंपी थी। तहसीलदार न...