बरेली, नवम्बर 13 -- खास-खास एक जनवरी 2025 से 31 अक्टूबर तक की भू-आवंटन-पट्टा डैश बोर्ड की रिपोर्ट जारी लक्ष्य के सापेक्ष प्रदेश में सबसे कम 50 फीसदी पट्टा आवंटन रामपुर में हुआ बरेली, मुख्य संवाददाता। पात्रों को समय पर पट्टा करने का शासन का स्पष्ट निर्देश है। इसके बाद भी रामपुर, बाराबंकी जैसे जिलों में लक्ष्य के सापेक्ष लगभग आधे ही पट्टे हुए हैं। 1.08 हेक्टेयर कृषि भूमि में से 0.83 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने वाले बरेली जिले को प्रदेश में 38वां स्थान मिला है। एक जनवरी 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक के भू-आवंटन-पट्टा डैश बोर्ड की 10 नवंबर को रिपोर्ट जारी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, लक्ष्य के सापेक्ष प्रदेश में सबसे कम 50 फीसदी पट्टा आवंटन रामपुर में हुआ है। रामपुर को पूरे प्रदेश में 75वीं रैंक मिली है। बाराबंकी में 52.79 फीसदी, सिद्धार्थनगर में 59...