प्रयागराज, नवम्बर 4 -- प्रयागराज। सनातनी किन्नर अखाड़े के गठन के बाद पट्टाभिषेक का कार्यक्रम मंगलवार को अब से कुछ ही देर बाद दुर्गा पूजा पार्क में होगा। आचार्य महामंडलेश्वर के पद पर किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्यानंद गिरि 'टीना मां' विराजेंगी। इस पट्टाभिषेक कार्यक्रम में 10 पदाधिकारियों को पद दिया जाएगा। इसके पूर्व सभी पदाधिकारियों ने संगम पहुंचकर गंगा स्नान किया और वहां पर अभिषेक शुरू कर दिया। टीना मां ने बताया कि किसी भी शुभ काम की शुरूआत गंगा स्नान से होती है। इस नवगठित अखाड़े का सिर्फ नाम ही सनातनी किन्नर अखाड़ा नहीं है। यह प्रत्येक काम उसी प्रकार से होगा जो सनातन धर्म की विधा है। सभी पदाधिकारियों को गंगा स्नान कर पूजन करना है। इसके बाद बैरहना में किन्नर समाज की सर्व सम्मति से अखाड़े के पदाधिकारियों का पट्टाभिषेक किया जाएगा।

हिं...