रुद्रपुर, मई 14 -- किच्छा। पट्टाधारकों को कब्जा दिलाने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रशासन का अभार जताया है। बुधवार को वीरू नगला में पट्टाधारकों को बधाई देते हुए शुक्ला ने बताया कि ग्राम वीरूनगला में वर्ष 1993 में ग्रामसभा ने छह पात्र लाभार्थियों को दो-दो बीघा भूमि के पट्टे आवंटित किए थे, लेकिन इस भूमि पर दबंगों के अवैध कब्जे के कारण पट्टाधारक अपने अधिकार से वंचित थे। बीते शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर पट्टाधारकों को उनकी भूमि पर कब्जा दिलाया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जोगिंदर सिंह जिंदू, पट्टाधारक बलकार सिंह, प्रेम शंकर, अवतार सिंह, करतार सिंह, मथुरा प्रसाद, कुंदन लाल, मोनू सिंह, मनजीत सिंह, हरजीत सिंह, प्यारेलाल, राजेंद्र प्रकाश, अर्जुन, होर...