मुजफ्फर नगर, जुलाई 30 -- भोपा के गांव पटौली में दो दिन पूर्व किसान को गोली मार दे देने की घटना सामने आई थी। जांच पड़ताल में पुलिस को कई तथ्य ऐसे मिले हैं जो मामला संदिग्ध माना जा रहा है। भोपा क्षेत्र के गांव पटोली निवासी अम्मार ने गांव के ही मोहम्मद गुलशनव्वर, साबिर सहित तीन लोगों पर भाई आफताब को गोली मारकर घायल करने का आरोप लगा था। इस सम्बंध में थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस घटना को उसी समय से संदिग्ध मानती चली आ रही थी। मंगलवार को पुलिस के सामने कुछ और तथ्य ऐसे सामने आए हैं जो घटना संदिग्ध होने का संकेत कर रहे हैं। अपना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण तथ्य मिले जिन पर गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है। मामला पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है जि...