गुड़गांव, जुलाई 1 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। पटौदी के देवलावास गांव में किरायेदार दंपति ने मकान मालिक के पुराने घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ली। मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने पटौदी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देवलावास गांव के निवासी विजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव में 15 साल से ठेकेदारी का काम करने वाला सोनू किराये पर रहता है। सोनू ठेकेदार के पास अमृतपाल और उसकी पत्नी मुन्नी मजदूरी करते हैं। विजय का एक पुराना मकान देवलावास गांव में है, जिसमें चार कमरे हैं। सोनू ठेकेदार के कहने पर विजय ने डेढ़ महीने पहले एक कमरा अमृतपाल को किराये पर दिया था। 28 जून की सुबह विजय जब अपने पुराने घर गए तो देखा कि अन्य कमरे के ताले टूटे थे और अंदर से सोने-चांदी के गहने समेत एक लाख की नकदी...