नई दिल्ली, अगस्त 11 -- हाल ही में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। सीरीज समाप्त होने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पटौदी ट्रॉफी विवाद को एक बार फिर हवा दी है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कर दिया था। बता दें कि पटौदी ट्रॉफी, भारत के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर था । ईसीबी के फैसले की अनके क्रिकेट फैंस और दिग्गजों ने आलोचना की थी। विवाद बढ़ा तो ईसीबी ने जीते हुए कप्तान को पटौदी मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की थी। गावस्कर ने कहा कि पटौदी परिवार का कोई भी सदस्य सीरीज के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मौजूद नहीं था। उन्हो...