गुड़गांव, नवम्बर 23 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और पुलिस उपायुक्त मानेसर जोन दीपक कुमार के मार्गदर्शन में, नशा मुक्ति टीम मानेसर द्वारा पटौदी थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। एएसआई हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में नशा मुक्ति टीम ने गांव ऊंचा माजरा के श्रीराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों, बस ड्राइवरों और स्टाफ को जागरूक किया। इस दौरान लगभग 800 लोगों को नशे के दुष्प्रभावों और इससे होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तार से समझाया गया। पुलिस टीम ने गांव ऊंचा माजरा में लोगों को बताया कि यह क्षेत्र अभी पूरी तरह से नशा मुक्त नहीं है। इसलिए, नशा पीड़ितों को नशा छोड़ने और इलाज हेतु पॉलीक्लिनिक सेक्टर-31, गुरुग्राम में विशेषज्ञ चिकित्सकों से दवाइयां लेने के ल...