समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में इन दिनों भोजपुरी फीचर फिल्म ह्य जीवन की शतरंज ह्य की शूटिंग चल रही है। ठंड के बावजूद शूटिंग देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। फीचर फिल्म का निर्माण बायो्ट्रिरशिया फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया जा रहा है। फिल्म के निर्माण एवं इसकी शूटिंग के लिए बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड द्वारा इसकी अनुमति दी गई है। निगम द्वारा जारी पत्र के अनुसार फिल्म की शूटिंग शाहपुर पटोरी के ग्रामीण क्षेत्र खासकर शाहपुर उंडी, नंदनी लगुनिया के ग्रामीण क्षेत्र, कोठी रोड, पुलिस स्टेशन, अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि स्थलों में की जाएगी। इसके अलावा वैशाली जिले के जंदाहा कुआरी, पटना के गोलघर, सभ्यता द्वार, गांधी मैदान आदि स्थानों पर फिल्म की शूटिंग होगी। फिल्म के ...