समस्तीपुर, फरवरी 14 -- शाहपुर पटोरी। नगर परिषद, शाहपुर पटोरी भले ही स्वच्छता का नारा देता है परंतु सच्चाई यह है कि पिछले 4 वर्षों में इसके द्वारा कचरा निस्तारण की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। स्थिति ऐसी है कि नगर परिषद द्वारा शहर का कचरा उठाकर उसे फिर शहर के बाहर सड़कों के किनारे डंप कर दिया जाता है। इससे उन क्षेत्रों के लोग परेशान रहते हैं । इससे उक्त स्थल पर प्रदूषण के साथ ही मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी क्षीण हो रही है। नगर परिषद के गठन के बाद से ही शहर की सफाई शुरू हुई। कुछ दिनों बाद शहर से कचरा उठाव भी शुरू हुआ परंतु विभाग द्वारा इस बात का ध्यान रखा ही नहीं गया कि कचरे का उचित प्रबंधन कैसे किया जा सकता है। नगर परिषद, शाहपुर पटोरी में प्रतिमाह स्वच्छता के मद में लगभग 25 से 27 लाख रुपए का खर्च होता है। नियमों की बात करें तो प्रतिदिन दो वक्त...