समस्तीपुर, जून 28 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी में शुक्रवार को प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (प्रखंड बीस सूत्री) के नए कार्यालय का उद्घाटन हुआ। पटोरी प्रखंड कार्यालय परिसर में इस कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, पटोरी प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष ललन महतो, उपाध्यक्ष सह भाजपा प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया । पूर्व विधायक ने कहा कि इस कार्यालय की स्थापना से प्रखंड 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को कार्यों की निगरानी व समीक्षा में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य विकास से संबंधित सभी सरकारी योजनाओं पर नजर रखेंगे ताकि ये कार्य ससमय पूरी होती रहें और आम लोगों को इसका लाभ मिले। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव कुमार मिश्रा, जीतेश कु...