समस्तीपुर, अगस्त 3 -- शाहपुर पटोरी। शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन चौक के समीप समीप शनिवार को एक पागल कुत्ते ने मात्र 2 घंटे के अंदर नौ लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। जख्मी लोगों में पांच महिलाएं हैं। पीड़ित लोगों में अधिकांशत बाइक सवार, बैंक या बाजार आने वाले लोग शामिल थे। पागल कुत्ता के काटने से पीड़ित लोगों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना नगर परिषद एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को दी परंतु उन्होंने कहा कि पागल कुत्ते के रेस्क्यू के लिए वर्तमान में कोई भी व्यवस्था पटोरी में उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति में आसपास के लोगों ने पागल कुत्ते से परेशान होकर झुंड बनाकर उसे घेरा और तब पीट कर उसे जान से मार दिया। क्षेत्र के लोगों ने नगर परिषद एवं स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि आवारा तथा पागल कुत्तों के रेस्क्यू के लिए अ...