समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी प्रखंड दो विधानसभा क्षेत्र में बंटा है। इसकी 9 पंचायतें मोहिउदीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं जबकि नगर परिषद क्षेत्र के अलावा चार पंचायत मोरवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। विधानसभा चुनाव की दृष्टि से ऐसी बेहतरीन भौगोलिक स्थिति के बावजूद पटोरी प्रखंड में किसी भी राजनीतिक दल के शीर्ष नेताओं की चुनावी सभा नहीं हुई। अगर पटोरी प्रखंड मुख्यालय में कोई भी चुनावी सभा होती है, तो उसमें दोनों ही विधानसभा क्षेत्र के मतदाता मौजूद रहते हैं। इसके बावजूद पटोरी प्रखंड के धमौन में सिर्फ जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर एवं जमुई के सांसद सह लोजपा (आर) के नेता अरुण भारती की चुनावी सभा ही हो सकी। प...