समस्तीपुर, जुलाई 30 -- शाहपुर पटोरी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पांचवीं वर्षगांठ पर बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा योजना के तहत पटोरी में दिव्यांग बच्चों की पहचान व उपकरण वितरण प्रमाणीकरण शिविर लगाया जाएगा। उक्त जानकारी बीआरपी कमलेश यादव ने दी। उन्होंने बताया कि 01 अगस्त को इस शिविर का आयोजन पटोरी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में होगा। शिविर में 0 से 18 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान सह सहाय्य उपकरण उपलब्ध कराने के लिए मूल्यांकन एवं दिव्यांगता प्रमाणीकरण किया जाएगा। जांचोपरांत दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा तथा उनके बीच ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट वितरण के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। जिन दिव्यांगों को कृत्रिम अंग दिया जाना है उनका नाप भी लिया जाएगा। शिविर में आने वाले बच्चों को अपने साथ दिव्यांगता प्र...