समस्तीपुर, अक्टूबर 25 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी थाना क्षेत्र के चांदपुर धमौन गांव में शुक्रवार की दोपहर में छठ घाट बनाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान रणधीर दास के पुत्र रवि किशन दास (18) के रूप में की गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि किशन अपने कुछ अन्य साथियों के साथ समीप के गंगा तट पर छठ घाट का निर्माण व सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो आसपास खड़े कई लोग उसे बचाने नदी में कूद पड़े। किसी प्रकार उसे नदी से निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पटोरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद चांदपुर धमौन गांव में मातम पसर गया है। प...