समस्तीपुर, अक्टूबर 13 -- शाहपुर पटोरी। पुराना थाना रोड में रविवार की सुबह संतोष कुमार तिवारी के पुत्र शुभम कुमार तिवारी (20) का शव घर में ही संदिग्धावस्था में पंखे से लटकता मिला। मृतक के पैर एवं घुटने पर चोट एवं ब्लड के निशान पाए गए। परिजनों ने शुभम की हत्या कर शव लटका देने की आशंका व्यक्त की है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार, दारोगा प्रियरंजन कुमार, एएसआई पिंटू कुमार घटनास्थल पहुंचे तथा मामले की तहकीकात कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या। इधर एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर नमूने एकत्रित की। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम के पिता संतोष तिवारी मोहिउद्दीन नगर प्रखंड में आवास सहायक के पद पर कार्यरत हैं। शुभम ...