सहरसा, अप्रैल 15 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। पटोरी पंचायत के वार्ड नं. 5 अवस्थित महादलित टोले में सोमवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। डीएम वैभव चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। कार्यक्रम से पूर्व डीएम सहित अन्य पदाधिकारियों को पाग एवं चादर देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने डा. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित इस विशेष विकास शिविर को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार आपके द्वार पहुंची है। महादलित परिवार के लोगों की सुविधा के लिये यहां इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि कोई व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। विशेष शिविर में सरकार के द्वारा चलाये जा रहे है 22 तरह के विभिन्न योजनाओं का स्टाल लगाया गया था। डीएम ने कहा कि सरकार का यह दिशा निर्देश है कि कोई महादलित परिवार लाभ से वंचित न हों। लाभ से वंचित लो...