समस्तीपुर, दिसम्बर 28 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी के युवा व्यवसायी राहुल कुमार (42) का निधन शनिवार की देर शाम हो गया। राहुल कुमार पटोरी बाजार के प्रसिद्ध उर्वरक व्यवसायी थे। शनिवार की शाम उन्हें कलेजे में दर्द की शिकायत हुई। उन्हें पटोरी के निजी अस्पताल में ले जाया गया। उनकी हालत बिगड़ने पर आनन - फानन में उन्हें पटना ले जाया गया परंतु रास्ते में ही उनका निधन हो गया। उनके पिता स्व. विश्वनाथ चौधरी भी उर्वरक व्यवसायी थे। राहुल भाई में अकेले थे। वे अपने पीछे दो छोटे पुत्र पत्नी तथा बूढी मां को छोड़ गए। राहुल के आकस्मिक निधन के बाद उनके परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। जैसे ही पटना से उनके निधन की खबर आई, पटोरी बाजार के व्यवसाईयों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन के बाद काफी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे तथा उनके स्वजनों को ढाढस बंधाया। उनक...