समस्तीपुर, अक्टूबर 22 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी के पुरानी बाजार निवासी स्व दर्शन सहनी के पुत्र सुरेंद्र सहनी (39) का शव दीपावली की सुबह राजस्थान के उदयपुर में रेलवे ट्रैक पर संदिग्धावस्था में पाया गया है। परिजनों ने पैसे के लेन-देन में साथ काम कर रहे मजदूरों पर सुरेंद्र की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक देने का आरोप लगाया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी किए जाने के बाद उसका शव उदयपुर से पटोरी लाया जा रहा है। अनुमान है कि बुधवार को उसका शव पटोरी पहुंचेगा। युवक की लाश मिलने की खबर मिलते ही पटोरी स्थित उसके घर में मातम पसर गया और महिलाएं क्रंदन करने लगीं। बड़ी संख्या में रिश्तेदार भी उसके घर पहुंच गए हैं। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र, उदयपुर के प्रतापनगर में मजदूरी करता था। छठ के मौके पर वह पटोरी स्थित अपने घर आने ...