समस्तीपुर, जुलाई 26 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी प्रखंड के कुल तीन पैक्सों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। सभी छह बूथों पर आयोजित मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। वैसे मतदान के प्रारंभ होने के समय से ही शुरू हुई वर्षा ने कुछ घंटे तक मतदान की प्रक्रिया को काफी धीमा कर दिया परंतु 11:00 बजे के बाद जब वर्षा रुकी तो मतदाता वोट डालने अपने-अपने बूथों पर पहुंचे। दोपहर में मौसम बेहतर होने के कारण अधिकांश लोग दोपहर में मतदान के लिए बूथों पर जमा हुए। बीडीओ सह आरओ कुमुद रंजन ने बताया कि तीनों पैक्सों के लिए कुल 71.73 फीसदी मतदान हुए। इनमें अशरफपुर सुपौल पैक्स के लिए 75.65 फीसदी , शाहपुर उंडी पैक्स के लिए 70.26 फीसदी एवं बहादुरपुर पटोरी पैक्स के लिए कुल 69.30 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के ल...