हाजीपुर, नवम्बर 26 -- पटेढ़ी बेलसर। सं.सू. बेलसर थाना क्षेत्र में एक खाद दुकानदार द्वारा नकली खाद बनाने एवं बेचने के मामले का भंडाफोड़ हुआ है। थाना क्षेत्र के पटेढ़ी भाई खां गांव स्थित एक खाद दुकानदार के पास से लाखों रुपए का नकली बीज एवं उर्वरक बरामद किया गया है। वहीं भारी मात्रा में डीएपी खाद, पोटास, श्रीराम बीज के खाली बोरे और रैपर जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई श्रीराम बीज कपंनी हरियाणा के जॉइंट वाइस प्रेसिडेंट अमरेंद्र कुमार राकेश की शिकायत पर जिला कृषि पदाधिकारी की ओर से गठित टीम ने सोमवार रात की। कंपनी को शिकायत मिली थी कि बेलसर के एक खाद एवं बीज दुकानदार मार्केट में नकली बीज बेच रहा है। शिकायत के आलोक में कंपनी ने इसकी शिकायत जिला कृषि पदाधिकारी से की थी। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए डीएओ ने एक स्पेशल टीम बनाकर मेसर्स बालाजी ट्रेडर्स ...