हाजीपुर, जुलाई 29 -- पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र प्रखंड कार्यालय स्थित ई-किसान भवन में सोमवार को बीस सूत्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद ने की। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ सहित प्रखंड प्रमुख, बीस सूत्री के उपाध्यक्ष अजय कुमार, सदस्य सह भाजपा नेता महेश शाह, मुखिया प्रतिभा देवी, इंद्रजीत सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक में अध्यक्ष द्वारा नल जल योजना, पोषाहार योजना एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मामलें से बीडीओ को अवगत कराया गया। भाजपा नेता सह सदस्य महेश साह ने पीएचईडी के कनीय अभियंता से ठप हुये नलजल को यथाशीघ्र चालू करवाने की मांग की गयी। वहीं उन्होंने साईन चौक से रसूलपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर चौक के पास सड़क दुरस्त की मांग की गयी। सदस्यों ने पीए...