हाजीपुर, जुलाई 15 -- पटेढ़ी बेलसर,संवाद सूत्र। प्रखंड कार्यलय परिसर में सोमवार को कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री) कार्यलय का उद्घाटन हुआ। स्थानीय विधायक सह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ पटेल एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता देवी कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मौजूदा सरकार जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर बीस सूत्री का गठन कर कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देने का काम किया है। बीस सूत्री के माध्यम से कार्यकर्ता एवं सरकार के बीच नये सम्बंध स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि बीस सूत्री के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित एक दर्जन सदस्य भी बनाएं गये है। जो पदाधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। विधायक ने कहा कि बीडीओ, सीओ व अन्य पदाधिकारी बीस सूत्री क...