हाजीपुर, दिसम्बर 21 -- पटेढ़ी बेलसर, संवाद सूत्र। जिला पदाधिकारी के आदेश पर ''गुड गवर्नेंस वीक प्रशासन गांव की ओर 2025 '' कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड कार्यालय में कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई विभागों के कुल 38 मामलों का निपटारा ऑन द स्पॉट किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे वरीय प्रभारी अधिकारी सह भू अर्जन अधिकारी गोविंद कुमार ने कहा कि गुड गवर्नेंस वीक कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में कैंप लगाकर आम जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। आगामी 25 दिसम्बर तक सभी 9 पंचायतों में बारी-बारी से कैंप का आयोजन किया जाएगा। बीडीओ प्रियंका भारती ने बताया कि 22 दिसंबर को सामुदायिक भवन मौना में एक साथ जारंग रामपुर, चकगुलामुद्दीन और मनोरा पंचायत का कैंप लगेगा। वहीं 23 को मिश्रौलिया अफजलपुर पंचायत भवन में मिश्रौलिया, नगवां एवं सोरहत्था ...