हाजीपुर, जुलाई 17 -- पटेढ़ी बेलसर। सं.सू. प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य सभी पोलिंग बूथों पर तेजी से चल रहा है। वैशाली विधानसभा 125 अंतर्गत इस प्रखंड में कुल 73 पोलिंग बूथों पर बीएलओ द्वारा बीएलओ एप के माध्यम से गणना फार्म अपलोड किया जा रहा है। प्रतिदिन बीडीओ द्वारा बीएलओ सुपरवाईजर के सहयोग से निगरानी की जा रही है। इसी बीच कार्य में लापरवाही को लेकर दो बीएलओ पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। उनको 24 घन्टे के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। बीडीओ प्रियंका भारती ने बताया कि साईन के बूथ संख्या 150 एवं सोरहत्था के बूथ संख्या 169 के बीएलओ पर कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर कार्रवाई करते हुए वेतन रोका गया है। प्रखंड में 73 बूथों पर कुल 72446 मतदाता हैं। अभी तक 90 प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्र अपलोड किया जा चुका है।

हिं...