हाजीपुर, अगस्त 12 -- पटेढ़ी बेलसर। सं.सू. सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को बिजली उपभोक्ताओं से सीधे संवाद करेंगे। इसके लिए विभाग द्वारा प्रखंड के चार स्थलों को चिन्हित किया है। राज्य सरकार की ओर से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली देने की घोषणा के बाद उपभोक्ताओं से मुख्यमंत्री सीधे संवाद करेंगे। बीआरसी बेलसर, उच्य विद्यालय साईन,मिडिल स्कूल नगवां,रविदास भवन सह अंबेडकर पुस्तकालय जारंग रामपुर सहित चार जगहों को चिह्नित किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त मंगलवार को सुबह 10 बजे से "विद्युत उपभोक्ता संवाद" कार्यक्रम के तहत विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखण्ड के सैकड़ो उपभोक्ताओं से जुड़ेंगे सीधा संवाद करेंगे। बीडीओ ने बताया कि कनीय अभियंता आदर्श की उपस्थिति में सभी जगहों पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए ...