हाजीपुर, नवम्बर 21 -- पटेढ़ी बेलसर,संवाद सूत्र। कृषि विभाग द्वारा किसानों के कल्याण के लिए पंचायत स्तरीय चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत शनिवार से होगी। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में दिनांक 22 से नवंबर से 28 नवंबर तक बासंतिक कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक स्वेता राज ने बताया कि इस किसान चौपाल में प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में कृषि विभाग की पूरी टीम जाकर किसानों के बीच कृषि, उद्यान, यंत्रिकरण, आत्मा, भूमि संरक्षण, मिट्टी जांच इत्यादि से संबंधित योजनाओं के जानकारी देगी। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने बताया की पटेढ़ी बेलसर प्रखंड अंतर्गत-22 नवंबर को साईन एवं सोरहत्था में किसान चौपाल आयोजित होगा,उसके बाद 24 नवंबर को करनेजी एवं मनोरा पंचायत 25 नवंबर को बेलसर एवं जारंग पंचायत,...