हाजीपुर, नवम्बर 8 -- पटेढ़ी बेलसर। सं.सू. प्रखंड के मतदाताओं ने गुरुवार को ईवीएम मशीन पर ही जाकर अपनी चुप्पी वोट देकर तोड़ी। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार वोटिंग के दिन छः बजे शाम तक 70 प्रतिशत मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया जो कि विगत 20 वर्षों में सबसे अधिक है। लगभग एक दर्जन से अधिक पोलिंग बूथों पर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया। प्रखंड के करनेजी पंचायत का करनेजी गांव स्थित बूथ संख्या 173 पर सबसे अधिक 83.05% मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। उसमें भी 88.12 महिलाएं वोट देने में आगे रहीं जबकि पुरुष वोटरों की संख्या 10% कम रही। इसी तरह सबसे कम मतदान प्रखण्ड में मखुआ गांव स्थित पोलिंग बूथ पर 39.76 % मतदाता ही मतदान करने पहुंचे। वहीं पटेढ़ी भाई खां स्थित बूथ पर 82 प्रतिशत पोल हुआ। मौजूदा विधायक और एनडीए...