सीवान, फरवरी 16 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। कौन कहता है कि आसमान में सुराक हो ही नहीं सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है प्रखंड की पटेढ़ा पंचायत के पटेढ़ा गांव की सेविका किरण देवी-राजू द्विवेदी के पुत्र व पूर्वप्रधानाध्यापक सुरेंद्र द्विवेदी पौत्र शशांक शेखर ने। शशांक ने एमसीआई की ओर से आयोजित एफएमजीई यानि फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है। शशांक की सफलता से अभिभूत ग्राम वासियों ने उनके घर पहुंचने पर भव्य तरीके से स्वागत किया। परिजनों ने बताया कि परिस्थितियों से लड़कर शशांक ने यह मुकाम हासिल किया है। पढ़ने में शुरू से मेधावी शशांक ने नर्सरी से मैट्रिक तक कि शिक्षा महाराजगंज के सेंट जोसफ स्कूल के छात्रावास में रहकर पूरा किया। इंटर लकड़ी नबीगंज के अंबिक...