मिर्जापुर, जनवरी 31 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर स्वास्थ्य विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी पटेहरा की प्रगति खराब पर शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी लक्ष्य के सापेक्ष जो भी डाटा अपलोड नहीं करेगा इसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। जननी सुरक्षा योजना में गुरूसण्डी व विजयपुर में लम्बित भुगतान को शीघ्र करने का निर्देश दिए। मातृ मृत्यु आडिट की समीक्षा में सीडीओ ने सभी एमओआईसी को मृत्यु के कारण को गम्भीरता से लेते हुए इसको रोकने के लिए कार्यवाही करने की हिदायत दी। बैठक में आरसीएच स्टेटस, परिवार कल्याण के अन्तर्गत असफल नसबन्दी की क्षतिपूर्ति, लाभार्थियों के विवरण, ए...