अयोध्या, अक्टूबर 29 -- रौजागांव, संवाददाता। अख्तियारपुर चौराहा स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक भवन का अब कायाकल्प होने जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में जनपयोगिता की दृष्टि से निर्मित यह भवन समय के साथ जर्जर व सुविधाहीन हो गया था। इसके जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पटेल स्मारक भवन समिति के कर्ताधर्ता विजय वर्मा ने इस मांग को गंभीरता से उठाते हुए रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव को मांग पत्र सौंपा था। उनकी मांग पर विधायक रामचंद्र यादव ने तत्काल सकारात्मक रुख अपनाते हुए भवन के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के लिए उप्र. विधान मंडल स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से कार्य कराने के लिए प्रस्ताव सीडीओ को भेजा गया था, जिसे वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अयोध्या को...