लखीमपुरखीरी, जनवरी 16 -- मितौली, संवाददाता। कस्ता मितौली पटेल सेवा संस्थान की ओर से कल 18 जनवरी को सत्यम गेस्ट हाउस मितौली में कुर्मी समाज का सामूहिक खिचड़ी भोज आयोजित किया गया है। संस्थान के अध्यक्ष सत्य पाल पटेल ने बताया इस तरह के सामूहिक भोज के आयोजनों का उद्देश्य समाज को सामाजिक मुद्दों पर एक जुट कर समाज में व्याप्त बुराइयों , कुप्रथाएं, अंधविश्वास, प्राचीन मांन्यतायें आदि से ऊपर उठकर एक सभ्य एवं शिक्षित समाज का निर्माण कर।उन बुराइयों को खत्म करने पर विचार करना। समाज के युवाओं में बढ़ती मादक पदार्थों के सेंवन की लत से छुटकारा दिलाने पर चर्चा करना, समाज के होनहार बच्चे जो धन के अभाव में अच्छी शिक्षा नहीं ग्रहण कर पाते उनको चिन्हित कर उनकी आर्थिक मदद करने पर चर्चा करना, समाज में दहेज मुक्त शादियां हो, इस तरह के उद्देश्यों को पूर्ण करने ...