जहानाबाद, जून 1 -- अरवल, निज संवाददाता। पटेल सेवा संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार भास्कर की अध्यक्षता में अरवल में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पटेल सेवा संघ द्वारा अगामी 7 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन करपी प्रखंड के रामपुर चाय ग्राम में किया जायेगा। इस समारोह में बिहार सरकार के कई मंत्री और विधायक भाग लेंगे और जिला भर के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर जदयू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि समाज के छात्र-छात्राएं शिक्षा स्वास्थ्य खेल या अन्य तरह के कोई भी अच्छे काम करते हैं, उन्हें पटेल सेवा संघ द्वारा पुरस्कृत किया जाता है जिससे उनका मनोबल बढ़ सके और आगे अच्छा काम करने में उन्हें प्रेरणा मिल सके। इस मौके पर संजीव कुमार, केडी सिंह, मुखिया रामविनय पटेल, पैक्स अध्यक्ष धनेश...