गुमला, अगस्त 11 -- गुमला संवाददाता पटेल सेवा संघ गुमला की एक आवश्यक बैठक रविवार को संघ के महासचिव राधेश्याम सिंह के रामनगर स्थित आवास पर आयोजित की गई। बैठक में समाज के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में प्रमुख रूप से संघ के भवन निर्माण के लिए जमीन क्रय करने का निर्णय लिया गया। साथ ही आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सदस्यों से पटेल पार्क में आयोजित झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया।बैठक के अंत में संघ के उपाध्यक्ष अशोक मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर बैठक अध्यक्ष राजेश सिंह, अशोक मंडल, कुंदन कुमार, साबिंदर सिंह, राधेश्याम सिंह, द्वारिका सिंह, रितेश सिंह, शैलेंद्र नेहरू, सुरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, विजय कुमार सिंह समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...