समस्तीपुर, अगस्त 15 -- समस्तीपुर, कार्यालय संवाददाता। जिला मुख्यालय में शुक्रवार को पटेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ध्वजारोहण करेंगे। प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इधर, जिले के अन्य सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण की तैयारी की जा चुकी है। सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय शिक्षण संस्थान, राजनीतिक दलों के कार्यालय पर ध्वजारोहण होगा। इसके लिए गुरुवार की शाम तक साफ सफाई व रंग-रोगन के साथ सजावट का कार्य जारी था। वहीं बाजार में दिन भर जगह-जगह तिरंगे की खरीदारी होती रही। मुख्य समारोह स्थल पटेल मैदान आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इससे पूर्व स्कूली बच्चों की ओर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से झांक...