मेरठ, जून 4 -- नौचंदी मेले में पटेल मंडप के रंगमंच पर मंगलवार शाम मथुरा-वृंदावन से आए लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में ब्रज की लोक सांस्कृतिक विरासत की छटा लोकगीतों और लोकनृत्यों के माध्यम से देखने को मिली। 'जय कन्हैयालाल की, 'जमना किनारे मेरा गांव, 'कान्हा बरसाने में आ जाइयो... बुलाई रई राधे प्यारी जैसे लोकगीतों ने मंच पर समां बांध दिया। इन गीतों पर कलाकारों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। लोकनृत्य के रंग में रंगी शाम में मयूर नृत्य, चारूकुला नृत्य और हास्य से भरपूर झलकियां, लठमार और फूलों की होली जैसी विशेष प्रस्तुतियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। पारंपरिक वेशभूष...