रांची, दिसम्बर 22 -- कर्रा, प्रतिनिधि। पटेल बीएड कॉलेज लोधमा में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण के साथ हुई, जिससे पूरे परिसर में उत्सव का माहौल बन गया। इस अवसर पर कॉलेज की सचिव संगीता कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य ने की। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संगीता कुमारी ने क्रिसमस पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह पर्व आपसी सद्भाव, सहयोग और मानवता की भावना को मजबूत करता है। वहीं, कॉलेज के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को अनुशासन, संस्कार और शिक्षा के माध्यम से जीवन में निरंतर प्रगति करने के...