रांची, जून 25 -- कर्रा, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित पटेल बीएड कॉलेज, लोधमा में बुधवार को एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने शिक्षा काल के अनुभव साझा किए। पूर्व छात्रों ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई ने उनके करियर में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्या डॉ. अनुराधा कुमारी ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य छात्रों के भविष्य को संवारना है और एलुमनी की सफलता देखकर यह उद्देश्य पूर्ण होता दिख रहा है। इस अवसर पर सभी एलुमनी को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में एलुमनी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...