रांची, नवम्बर 29 -- कर्रा, प्रतिनिधि। पटेल बीएड कॉलेज, कर्रा में शनिवार को फ्रेशर स्वागत एवं सत्र 2023-25 के छात्रों के लिए विदाई समारोह उत्साह और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की सचिव, प्राचार्या एवं शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद फ्रेशर छात्रों के स्वागत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मनोरंजक कार्यक्रमों ने वातावरण को आनंदमय बना दिया। छात्रों ने गीत, नृत्य और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में सत्र 2025-27 के छात्रों में मिस फ्रेशर का खिताब निकीता कुमारी और मिस्टर फ्रेशर का खिताब सैफ़ को प्रदान किया गया। वहीं सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों में मिस विदाई का सम्मान नम्रता और मिस्टर विदाई का ताज आनंद कुमार को मिला। इस अवसर पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सम्मान पम्मी मिश्रा को दि...