कानपुर, अप्रैल 28 -- भारत क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर जीआरएस हॉस्पिटल को हराया दूसरे मुकाबले में एफईए ने ब्रदर्स क्लब को 6 रन से हराया कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग नाइट टूर्नामेंट में खेले गये मुकाबलों में पटेल प्रापर्टीज ने जीआरएस हॉस्पिटल को 7 विकेट से और एफईए ने ब्रदर्स क्लब कानपुर को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराया। भारत क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए पहले मैच में जीआरएस हॉस्पिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 130 रन बनाए। टीम की ओर से अरुणेंद्र ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। गेंदबाजी में गोपाल सिंह और मो. जावेद ने तीन-तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी पटेल प्रापर्टीज ने 15 ओवर में तीन वि.केट पर 131 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। टीम की ओर से मो. जावेद ने 47 रन और सुमित मिश्रा ने 39 रन बनाए...