कोटद्वार, नवम्बर 21 -- देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती के अवसर पर कोटद्वार भाजपा की ओर से गुरु वार देर शाम को राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा तड़ियाल चौक से शुरू हुई तथा मालवीय उद्यान पहुंचकर समाप्त हुई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में आम जन सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं स्काउट गाइड्स शामिल रहे। बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल उन रियासतों को एक सूत्र में पिरोया, जो आज भारत की एकता और अखंडता की नींव हैं। उनका यह कार्य हमेशा भारतीय इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा। यात्रा समापन पर मालवीय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि महान स्वतंत...