नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- हेलो! मैं पटेलनगर से विकास बोल रहा हूं। पटेलनगर की गली नंबर दो में बम रखा है, जो फटने वाला है। इस तरह का फोन डायल 112 पर आया तो लखनऊ से शामली तक हड़कंप मच गया। लखनऊ से तुरंत जिला पुलिस के अधिकारियों को सूचित कर जांच पड़ताल के निर्देश दिए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ एवं कोतवाली पुलिस भी पटेलनगर में पहुंची। वहां सबकुछ समान्य मिला। जांच पड़ताल में कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद कॉल करने वाले की पड़ताल शुरू कराई गई है। उसकी लोकेशन दिल्ली से मुजफ्फरनगर के आसपास मिली है। गुरुवार दोपहर को एक अज्ञात व्यक्ति ने डायल-112 के कंट्रोल रूम लखनऊ में फोन कर शामली के झिंझाना रोड स्थित पटेलनगर में बम के होने की सूचना दी गई। कंट्रोल रूम से तुरंत शामली पुलिस के आलाधिकारियों को जांच-पड़ताल के दिशा...