नवादा, मई 4 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर के पटेल नगर स्थित नाला बड़ी सिरदर्दी साबित हो रहा है। वार्ड संख्या आठ और नौ से हो कर गुजरने वाला यह नाला कई वर्षों से लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। नाले में बुरी तरह से कूड़ा भरा पड़ा रहता है और इस कारण नाले का पानी पूरी तरह से जाम रहता है। ओवरफ्लो होने पर यह सड़क पर चढ़ जाता है और लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। सबसे मुश्किल तो यह है कि नाला कई जगहों से टूट-फूट कर ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच चुका है। नाला निर्माण का मार्ग प्रशस्त नहीं हो पा रहा है। ऐसा नहीं हो पाने के कारण परेशानी और भी बढ़ी हुई है। नाले के पानी के जलजमाव से खराब हुई पड़ी सड़क की भी मरम्मत नहीं हो पाना भारी पड़ रहा है। इस नाले की चौड़ाई लगभग 10 फीट है। इसमें हमेशा कूड़ा जमा रहता है, जिस से नाला हमेशा...