काशीपुर, अगस्त 19 -- काशीपुर। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को वार्ड संख्या 33 पटेलनगर और जसपुर खुर्द में लावारिस कुत्तों का रेस्क्यू किया। जिन्हें एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसी) ले जाया गया। मंगलवार को टीम के सदस्यों ने पार्षद दीपा पाठक की मौजूदगी में वार्ड संख्या 33 में रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान तमाम स्थानों से 11 कुत्तों का रेस्क्यू कर उन्हें एबीसी सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ उन्हें रेबीज के टीके लगाकर उनका बधियाकरण करेंगे। इसका सारा खर्चा पशु कल्याण बोर्ड उठाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...