बाराबंकी, अक्टूबर 28 -- बाराबंकी। जिले के प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही की अध्यक्षता में सोमवार को सरदार@150 एक भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान के आयोजन के संबंध में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। कहा कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएं आयोजित कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। श्री राही ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण विजन से प्रेरित है। इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हैं। राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत 6 अक्टूबर 2025 को मंत्रालय द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जो लौह...