लखीमपुरखीरी, नवम्बर 19 -- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती समारोह के अवसर पर रन फॉर यूनिटी एवं एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी उमेश द्विवेदी और विधायक अमन गिरी रहे। पदयात्रा ममरी से सीजीएनपीजी कॉलेज तक निकाली गई। यात्रा में तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए और नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया गया। यात्रा को सफल बनाने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधायक अमन गिरी ने सभी कार्यकर्ताओं और प्रतिभागियों के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी सहभागी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। न्यू पैरामाउंट प्रतियोगी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भी रन फॉर यूनिटी पदयात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विधायक अमन गिरि ने क...